शाहिद कपूर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत चुके हैं। शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्म दी है और उनके अभिनय को सराहना भी मिली है। शाहिद कपूर की हिट फिल्म कबीर सिंह को आज 1 साल पूरा हो चुका है। शाहिद कपूर ने कबीर सिंह की 1 साल पूरा होने पर अपने फैंस का शुक्रिया किया और उन्हें दिल से धन्यवाद दिया है। बताते चलें कि कबीर सिंह साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी। कबीर सिंह में शाहिद कपूर के किरदार को बहुत सराहना मिली और इस मूवी ने अच्छी कमाई भी की । यह साल 2019 में कमाई के मामले में टॉप फाइव मूवी में शुमार हुई। कबीर सिंह के 1 साल पूरा होने पर फिल्म के स्टार कास्ट और क्रू ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने दर्शकों के लिए आभार व्यक्त किया है।
अभिनेता शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की बॉल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है “उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने इस तरह के जटिल, परस्पर विरोधी चरित्र को इतना प्यार दिया, उन्हें धन्यवाद। कबीर सिंह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं था, यह एक इमोशनल आर्क था जो कच्चा, बेदाग, ईमानदार, निडर और रियल था। ऐसे समय में जब लोग न्याय करने में तेज हो गए हैं, आपने उसे समझा।यह मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। यह फिल्म पायल और अन्य लोगों के बिना संभव नहीं होता।आप सबको एक बार फिर धन्यवाद”
कियारा आडवाणी ने भी फिल्म का जश्न मनाया और लिखा, “प्रिय कबीर सिंह, सालगिरह मुबारक, प्यार हमेशा।”
तेलुगु में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और इसके हिंदी रिमेक को भी संदीप वांगा रेड्डी ने ही डायरेक्ट किया है। कबीर सिंह 2019 की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हुई और अभिनेता शाहिद कपूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी के अभिनय की भी तारीफ हुई।