निर्देशक मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को हॉटस्टार डिजनी पर रिलीज होगी इसकी जानकारी टि्वटर इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए दी गई।Disney+ Hotstar ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए इस फ़िल्म को Subscribers और Non-subscribers, सभी के लिए उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है।
Disney+ Hotstar इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा है।
A story of love, hope, and endless memories.Celebrating the late #SushantSinghRajput‘s legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever. #DilBechara coming to everyone on July 24. For the love of Sushant and his love for cinema, the movie will be available to all subscribers and non-subscribers.
यह फ़िल्म ‘The Fault In Our Stars’ किताब पर आधारित है और इसमें सुशांत के साथ संजना संघी नज़र आयेंगी। संजना संघी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है
A story of love, of hope, and of endless memories. Celebrating our dearest, and the late #SushantSinghRajput ‘s legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever.#DilBechara is going to be coming to EVERYONE on @DisneyPlusHotstar on July 24. For the love of Sushant and his love for cinema, the movie will be available to all subscribers and non-subscribers.
इसके बाद संजना संघी ने एक और पोस्ट की जिसमे उन्होंने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अपने फैंस से कहा है
Parda Abhi Filhal Bada Na Ho, Humara Dil Toh Ho Sakta Hai Na? |
#DilBecharaOnAnyScreen
A personal note:
Aaj kal, ek alag nazariye se sab kuch dekhne ki koshish kar rahi hoon, socha aap sab ke saath bhi thodi baat kar loon.
Iss samay, dard kaafi hai.
Aur badhate nahi hai na?
Yeh sab akele karna, mushkil kaafi hai.
Apne aap ko, iss zidd se, riha kar dete hai na?
In mushkilon, ko thoda asaan kar dete hai na.
जैकलीन ने निर्देशक मुकेश छाबड़ा को अपनी शुभकामनाएँ भेजीं और अभिनेता संजना सांघी को भी शुभकामनाएँ दीं, जो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म की ऑनलाइन रिलीज की तारीख तय होने के बाद स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में इस बात को लेकर विरोध है कि यह उनकी आखिरी मूवी है इसे ऑनलाइन रिलीज ना करके बड़ी स्क्रीन पर रिलीज कर उन को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म के द्वारा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। दिल बेचारा में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के अलावा संजना संघी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैंl दिल बेचारा 2014 के जॉन ग्रीन के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित ह’द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ का आधिकारिक रीमेक है।